Friday, 4 March 2016

1 गेंद 286 रन ! चौंक गए न ?

साल 1893-94 में स्क्रैच इलेवन और विक्टोरिया के बीच डॉमेस्टिक मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बना ​था. दरअसल उस वक्त बैट्समैन एक बॉल पर जितने चाहे उतने रन दौड़ सकता ​था. मैच की पहली ही बॉल पर विक्टोरिया टीम के बैट्समैन ने शॉट जमा दिया जिसके बादगेंद मैदान के पास एक पेड़ पर अटक गई.चूंकी गेंद मैदान से दिख रही थी तो अंपायर भी कुछ नहीं बोल सका. दूसरी टीम गेंंद को उतारने के लिए जुट गई और बैट्समैन रन के​ लिए लगातार दौड़ने लगा. कॉफी मुद्दतों के बाद भी जब गेंद नहीं उतरी तो अंपायर ने पेड़ काटने के आॅर्डर दिए पर ये प्रयास भी असफल रहा इसके बाद अंपायरने गेंद का राइफल से शूट करके उतारने की बात कही, काफी कोशिशों के बाद जब गेंद उतरी तब तक 286 रन बन चुके थे. मज़े की बात ये है कि गेंद के गिरने पर भी किसी ने कैच नहीं पकड़ा. ये खबर लंदन की 'पाल माल गजट' पत्रिका में 15 जनवरी, 1894 में प्रकाशित हुई थी

No comments:

Post a Comment