Sunday, 6 March 2016

बिहार की इस बेटी ने पुरे एशिया में लहराया बिहार का परचम ...

अर्पिता विनय दक्षिण एशिया भर में 250 महिलाओं की सूची से प्रतिष्ठित पुरस्कार केलिए चुनी गयी।बिहार का पहचान पुरी दुनिया में करने के लिएइस बेटी को सलाम ।
She was chosen from a short list of 250 women across South Asia for the prestigious award. Theaward recognizes and appreciates the profound role played by women as leaders, executioners and decision makers in shaping the future of the nation and the region.An Electrical Engineer from BIT, Sindri, along with an MBA (Finance) from Faculty of Management Studies (FMS), Delhi, Arpita, known for high integrity value and business ethics, is widely recognized for her knowledge of products and the market.A highly sought-after speaker in wealth management, she has over a decade of experience in Wealth Management and Financial Planning Services.

Saturday, 5 March 2016

कोहली नहीं इस भारतीय शेर से डरे बांग्लादेशी कप्तान, जा गिरे उनके पैरों में ।

जीत के अश्वमेघी अभियान पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बांग्लादेशसे भिड़ेगी, जिसने दिग्गजों को पछाड़कर यहां तक का सफर तय किया है.पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का सामना मेजबान बांगलादेशसे है.टीम इंडिया ने शनिवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया लेकिन उस बीच एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.एक तरफ भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम. उसी समय बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा भारतीय खेमे की ओर बढ़े, जहां युवराज सिंह खड़े थे.मशरफे मुर्तजा को अपनी ओर आते देख युवी भी उनकी तरफ बढ़े और हाथ बढ़ा कर अभिवादन करना चाहा, लेकिन तभी मुर्तजा युवराज के पांव छूने लगे. युवराज भी उनकी इस हरकत से हैरान नजर आए और उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन मुर्तजा झुकते ही चले गए. युवराजने किसी तरह उन्हें रोका और फिर उन्हें गले लगा लिया.बता दें कि लंबे समय बाद युवराज सिंह टीम में वापसी करने में सफलरहे हैं और पिछले मैच में उनके बल्ले से शानदार रन आए थे.बांग्लादेश की स्लो पिच पर युवराज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और मुर्तजा के इस व्यवहार से समझा जा सकता है कि युवराज इस फाइनल मैच में बांग्लादेश के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Friday, 4 March 2016

Shivam Singh Deoghar

Shivam Singh

Shivam Singh is the young web designer.

1 गेंद 286 रन ! चौंक गए न ?

साल 1893-94 में स्क्रैच इलेवन और विक्टोरिया के बीच डॉमेस्टिक मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बना ​था. दरअसल उस वक्त बैट्समैन एक बॉल पर जितने चाहे उतने रन दौड़ सकता ​था. मैच की पहली ही बॉल पर विक्टोरिया टीम के बैट्समैन ने शॉट जमा दिया जिसके बादगेंद मैदान के पास एक पेड़ पर अटक गई.चूंकी गेंद मैदान से दिख रही थी तो अंपायर भी कुछ नहीं बोल सका. दूसरी टीम गेंंद को उतारने के लिए जुट गई और बैट्समैन रन के​ लिए लगातार दौड़ने लगा. कॉफी मुद्दतों के बाद भी जब गेंद नहीं उतरी तो अंपायर ने पेड़ काटने के आॅर्डर दिए पर ये प्रयास भी असफल रहा इसके बाद अंपायरने गेंद का राइफल से शूट करके उतारने की बात कही, काफी कोशिशों के बाद जब गेंद उतरी तब तक 286 रन बन चुके थे. मज़े की बात ये है कि गेंद के गिरने पर भी किसी ने कैच नहीं पकड़ा. ये खबर लंदन की 'पाल माल गजट' पत्रिका में 15 जनवरी, 1894 में प्रकाशित हुई थी


हिमालय पर्वत (अमर जीव, यति, योगी, प्रेत और लाल हिम)

हिमालय देखने में जितना ही बड़ा है, उससे उतनी ही रहस्यमयी कहानियां भी जुड़ी हुईं है. कहा जाता है कि हिमालय में जगह-जगह पर ‘यति’ और अमरत्व प्राप्त कर चुके जीव रहते हैं. यहां हिममानव भी रहते हैं जो तिब्बत और नेपाल के इलाके में अक्सरदेखे जाते हैं. यहां के पर्वतारोहियों ने रहस्यमयी लाल हिमवर्षा को भी देखा है. यहां की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी ध्यानमग्न योगियों को देखा जा सकता है, जो किसी आश्चर्य से कम नहीं. इस हिमालय के दर्रों और कंदराओं में न जाने कितने लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं और यहां के सुरक्षा के लिए कार्यरत सैनिकों ने भी अजीबोगरीब आकृतियां यहां देखी हैं.

Wednesday, 2 March 2016

Plz Like My Facebook Page.....

Click On Given Link & Like My Facebook Page For More Entertaining Jokes & Incredible Knowledge.https://mobile.facebook.com/Laughingmovement